Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्रथम चरण की वोटिंग कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ने तेरह बसों से पुलिस दल को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Spread the love

औरंगजेब शेख सहायक ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। विधानसभा के प्रथम चरण की चुनाव कराने के लिए 13 बसों से पुलिस दल को हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशानुसार रवाना किया पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस फोर्स 273 उप निरीक्षक 2055 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एकत्र करके चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए ब्रीफ किया गया मतदान के दौरान पूरी निष्ठा ईमानदारी व लगन से सफलतापूर्वक ड्यूटी निर्वहन के निर्देश दिया गया कोविड 19 की गाइडलाइन सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 किट मास्क सेनीटाइजर वितरित किया गया साथ ही साथ पुलिस दल लेकर जा रही बसों में प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध कराई गई अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार द्वारा गोष्ठी का संचालन किया गया अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथी साथ कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसे सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया एसपी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस बल को रवाना किया गया इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक चुनाव सेल प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon