दो घायल उर्रा से गूढ़ सवारियों को ले जा रहा था आटो
मिहीपुरवा ,बहराइच। बस स्टॉप से सवारियों को ले जा रही आटो अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। दो सवारी घायल हो गए। वाहन पानी के बीच पड़ा हुआ है।मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा निवासी फारूक तेली बस स्टॉप से सवारियों को लेकर गूढ़ चौराहा जा रहे थे। गूढ़ चौराहा से सभी को लखीमपुर की ओर जाना था। सवारियों को लेकर आटो गुदरिया बाबा स्थान के पास पहुंचा। तभी अनियंत्रित होकर आटो खड्ड में पलट गई। आटो खड्ड में होते हुए पानी के बीच चला गया। आटो में सवार जयप्रकाश के परिवार के दो लोग चोटहिल हो गए। सभी का प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि