रिपोर्टर-मुन्ना अंसारी महराजगंज
महाराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों में गुरुवार की रात से शुक्रवार की शाम तक रुक रुक कर भारी बारिश के साथ साथ ओले भी पड़े इससे दर्जन भर गावों मे किसानों के फसलों का भारी नुकसान हुआ है वहीं पर देखा जाए तो राजनीतिक दलों में भी कोई बहुत ज्यादा सुगबुगाहट देखने को नहीं मिली, मिली जानकारी के अनुसार अनुभवी किसानों ने बताया कि बारिश से गेहूं की फसलों को बड़ा लाभ भी हुआ है परंतु सरसों जैसी आदि फसलों को भारी मात्रा में नुक्सान हुआ है छोटे छोटे ओले पड़ने पर कहीं कहीं गेहूं के फसल भी बर्बाद हुए हैं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने बताया कि ठंड और बारिश ने चुनावी खेल भी बिगाड़ कर रख दिया है कहीं-कहीं प्रचार प्रसार करते लोग दिखाई दिए तो तमाम जगहों पर सन्नाटा दिखाई दिया कुछ लोगों ने बताया कि जनपद महाराजगंज सहित कई जिलों में विधानसभा चुनाव ने आज पर्चा दाखिला का पहला दिन था मौसम अगर ठीक-ठाक रहा तो कल राजनीतिक हवा में तीर हो जाएंगे



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।