रिपोर्टर-औरंगजेब शेख महराजगंज
परतावल-महराजगंज । जिले में परतावल के ग्राम सभा छातीराम पश्चिम टोला के सिवान में गुरुवार को अपराह्न एक बजे सरसो के खेत में छिपे तेंदुआ ने 46 वर्षीय एक किसान पर हमला कर दिया। वही अन्य किसान की शोर सुनके तेंदुआ गेहूं के खेत में छिप गया। तेंदुए की आने का सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडा लेकर तेंदुआ को खदेड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। इस पर तेंदुआ ने लाठी-डंडा से लैस भीड़ पर छलांग लगाकर दो लोगों को पंजा मार घायल कर दिया।जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज मार्ग से सटे परतावल क्षेत्र का छातीराम गांव हैं। तेंदुआ पहली बार गांव के पश्चिम तरफ विन्द्रेश सिंह उम्र करीब 48 वर्ष के सरसो के खेत में दिखा। उस समय विन्द्रेश सरसो के खेत के बगल आलू व मटर की फसल में कुछ काम रहे थे। उसी दौरान तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया। हाथ, पीठ व कंधे पर पंजा मार उनको जख्मी कर दिया। तेंदुआ के हमला से बदहवास विन्द्रेश ने शोर मचाया। इसके बाद पास-पड़ोस के कुछ किसान व ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। उसके बाद तेंदुआ विन्द्रेश को छोड़ पचास मीटर दूर गेहूं के खेत में जाकर छिप गया। तेंदुआ निकलने की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम के बाद श्यामदेउवा थाना के अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। गोरखपुर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। डीएफओ गोरखपुर विकास यादव भी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए। तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ने के लिए पनियरा रेंज से पिंजरा मंगाने की कवायद चल रही थी। पर, साढ़े तीन घंटा तक पनियरा से पिंजरा नहीं पहुंच पाया। गोरखपुर के डीएफओ ने बताया कि मौके पर भीड़ बहुत अधिक है। उसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स का सहयोग लिया जा रहा है। भीड़ से रेस्क्यू में बार-बार अवरोध हो रहा है। पूरी कोशिश है कि तेंदुआ को उसी स्पॉट से सुरक्षित पकड़ लिया जाए। तेंदुआ निकलने की सूचना पर सोहगीबरवा सेंक्चुरी के डीएफओ पुष्प कुमार के. ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कासिम अली के नेतृत्व में वन सुरक्षा टीम को मौके पर भेजा। दोनों टीम कार्रवाई कर रही है।तेंदुआ को ग्रामीणों ने लाठी-डंडा के साथ घेरने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें दूर किया। पनियरा रेंज के वन कर्मी भी एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रेस्क्यू आपरेशन में वन विभाग की कार्रवाई में लेटलतीफी का आरोप लगाया। मौके पर पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविवास, हियुवा नेता काशीनाथ पहुंचे। विधायक ने वन विभाग के अफसरों को फोन किया।परतावल क्षेत्र के छातीराम गांव के सिवान में तेंदुआ निकलने की सूचना मिली है। वह क्षेत्र गोरखपुर वन प्रभाग में पड़ता है। गोरखपुर की टीम कार्रवाई में जुटी है। सोहगीबरवा सेंक्चुरी की वन सुरक्षा टीम को भी मौके पर भेज दिया गया है। तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर है। भीड़ अधिक है, जिससे रेस्क्यू आपॅरेशन में व्यवधान हो रहा है। पुलिस के सहयोग से भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। भीड़ को दूर हटाने के साथ तेंदुआ को पकड़ने के उपाय का प्रयास किया जा रहा है उक्त सभी टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।