कुशीनगर । खड्डा तहसील क्षेत्र के नारायणी के भैंसहा घाट के समीप बालू खनन का धंधा बेखौफ चल रहा है। ठंड के बीच बालू माफिया और सक्रिय हो गए हैं। अंधेरा होते ही खड्डा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों पर बालू लदी गाड़ियां दौड़ने लगती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी हुई है।भैंसहा घाट के समीपवर्ती गांव के लोग बताते हैं कि शाम होते ही पीपा पुल के समीप बालू का खनन शुरू हो जाता है। अंधेरा होते ही ट्रालियों पर बालू को लादकर चिह्नित जगहों पर पहुंचाने का खेल शुरू हो जाता है। लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही ग्रामीण घरों में दुबक जाते और धंधेबाज सक्रिय हो जाते हैं। जाड़े की रात में उन्हें कोई पूछने वाला भी नहीं रहता है। सुबह होते-होते नारायणी से निकाला गया बालू लेकर गाड़ियां गंतव्य तक पहुंच जाती हैं। प्रतिदिन कम से कम 50 ट्राली बालू भैंसहा घाट के समीप नदी से निकाला जा रहा है। एसडीएम उपमा पांडेय ने कहा कि बालू खनन का का मामला संज्ञान में नहीं है। इसे दिखवाया जाएगा, दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ठंड में तेज हो गया बालू का अवैध खनन

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।