रिपोर्टर-अहमद रजा एरिया रिपोर्टर निचलौल महराजगंज
- महराजगंज।सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत लक्ष्मीपुर रेंज के सोनवल जंगल बेलवा चौराहें पर लगभग 11 बजे जंगल मे तकरीबन 10 से 12 वन माफिया दो पेड़ काटकर गिरा दिए। गुप्तचरों की सूचना पर मौक़े पर पहुँचे वन क्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी, ड्राइवर व एक हमराही जंगल मे दबे पांव घने कोहरे में वन माफियाओं को पकड़ने के चक्कर मे जंगल मे रहें। अचानक वन माफियाओं को भनक लग गई। जिससे वह भागने लगें। रेंजर विनोद तिवारी, ड्राइवर, व हमराही गड्ढे में गिर गए। जिसमे वन क्षेत्राधिकारी विनोद तिवारी ने हवाई फायर की जिस की आवाज सुनकर कुछ पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। लेकिन घने कोहरे का फायदा उठाते हुए। वन माफिया फरार हो गए। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर विनोद तिवारी, ह हमराही व ड्राइवर, सिर्फ तीन लोग मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।