बहराइच।गणतंत्र दिवस 73वी वर्षगाँठ पर ग्रामसभा उर्रा के एकल विद्यालय तिखड़िया व चकेया में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया गया राष्ट्रगान के बाद देश के लिए शहीद हुए वीरों को याद किया गया और देश की सुरक्षा के लिए दुआ भी मांगी गई इस दौरान भारत माता की जय हिंदुस्तान अमर रहे आदि के नारे भी लगाए गए
मुख्य अतिथि ने युवाओं को दिशा दिखाते हुए उनमें देश के प्रति सम्मान को बढ़ावा व युवाओं को नई दिशा की ओर लाने के लिए जागरूक किया
भाग अवध अंचल बहराइच संच उर्रा एकल विद्यालय तिखड़िया दिनेश कुमार व चकैया प्रदीप कुमार में 26 जनवरी वा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाते हुए भाग प्रशिक्षण प्रमुख राधेश्याम एवं सरोज कुमार जिला संगठन मंत्री एकल अभियान व शांति रावत तथा सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप मेें उपस्थित रहे संच उर्रा के संच प्रमुख श्रीनिवास उपस्थित रहे ।
एकल विद्यालय के द्वारा आयोजित हुआ झंडारोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि