Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आर के इंटरमीडिएट कालेज में सादगी पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

Spread the love

फीका रहा 73वां गणतंत्र दिवस,बच्चों में नही दिखा पहले जैसा उत्साह

श्याम सुंदर पासवान ब्यूरो चीफ

हरपुर तिवारी महाराजगंज। परतावल विकास खण्ड के हरपुर तिवारी में स्थित आर के इंटरमीडिएट कालेज में 73वां गणतंत्र दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के व्यस्थापक नेसारुल्लाह खान ने ध्वजारोहण किया। कोरोना काल में बन्द रहे विद्यालयों का छात्र/ छात्राओ पर इस प्रकार असर रहा कि बच्चो में गणतंत्र दिवस का हमेशा की भाँति उत्साह नही दिखा। इस मौके पर विद्यालय की तरफ से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय की छात्राओ ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और गणतंत्र दिवस की यादगार रंगोली बनाई। जिसमे अंगीरा गुप्ता ,शिम्पी गुप्ता, बुशरा खान, शाहीन खातून, संजीता भारती, सलोनी वर्मा, तय्यबा खातून,शमा खातून, शगुफ्ता परवीन, सपना मौर्या, मोनी गुप्ता आदि का अहम योगदान रहा। इसके पश्चात छात्र छात्राओ में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने कहा कि देश के शहीदों के बारे में अवगत कराते हुए उनके द्वारा राष्ट्र के प्रति दिये गये कुर्बानियों की जानकारी दी और छात्र छात्राओ में राष्ट्र प्रेम का अलख जगाया। लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ | मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही तो देश आजाद हुआ || इस शायरी के माध्यम से छात्र छात्राओ में देश प्रेम की जज्बा पैदा करने की कोशिश की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाए जिनमे महबूब अली, दीपक कुमार, सुधीर पाण्डेय, जिब्राइल अली, अजमल रज़ा,इनामुल्लाह खान, रेखा सिंह,सरोज कन्नौजिया, साहिबा खान, पूनम यादव, रबिना कुमारी, प्रीति निगम, उमा भारती, अन्नू राय आदि उपस्थित रही।

[horizontal_news]
Right Menu Icon