परिक्षार्थियों ने लगाया विद्यालय प्रबंधन एवं मौजूद वहां पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप
- रिपोर्टर -श्याम सुंदर पासवान ब्यूरो चीफ महराजगंज
- फरेंदा-महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के फरेंदा कस्बे के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी पुपी टेट की परीक्षा चल रही है। परीक्षा में प्रवेश का समय 9:30 बजे था। लेकिन कुछ अभ्यर्थी सेंटरों पर समय से पहले ही पहुंच गए थे। लेकिन इसके बाद भी इन अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।परीक्षा देने आए ये अभ्यर्थी विद्यालय के गेट पर खड़े नजर आए। जिन्हें पुलिस ने वहां से भगा दिया। अभ्यर्थी आनंद मिश्र और पूजा दुबे ने बताया कि वो लोग समय से पहले ही अपने मार्कशीट की फोटोकॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। लेकिन उन्हें कहा गया कि वह अपनी ओरिजनल मार्कशीट लेकर आए, नहीं तो उन्हें परिक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद इन लोगों ने अपने घर से ओरिजनल मार्कशीट मंगवाई। लेकिन तब तक परीक्षा का टाइम हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से वो परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए।सरकार की नाकामी कहें या मौजूद अधिकारियों का हनक सरकार और विद्यालय तंत्र परीक्षार्थियों के बीच क्या संदेश देना चाहते हैं यह किसी से छिपा नहीं है इसके पूर्व भी कई बार ऐसा सुनने को मिला है यह परीक्षार्थियों पर कहीं लाठीचार्ज हुए तो कहीं समय के अभाव में उन्हें विद्यालय के गेट से ही वापस कर दिया गया क्या कहते हैवहां मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने कहा कि परिक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई है। किसी प्रकार का डिवाइस अथवा चीट विद्यालय में लेकर प्रवेश करना मुश्किल है। परिक्षा केंद्र में जाने से पहले अभ्यर्थियों की पूरी तरह से जांच की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ अभ्यर्थी परिक्षा से वंचित रह गए क्योंकि वह लोग काफी देर बाद केंद्र पर पहुंचे थे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।