–महराजगंज। पनियारा में चल रहे फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर और हॉस्पिटल की शिकायत मिलने पर डिप्टी सीएमओ राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को पनियरा और मुजुरी में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान डिप्टी सीएमओ भारत मेडिकल स्टोर पर पहुंचे जहां फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड संचालन करने का शिकायत किया गया था। शिकायतों के आधार पर डिप्टी सीएमओ ने जांच किया। जांच के दौरान कुछ लोगों का बयान भी लिया गया। मौके से अल्ट्रासाउंड मशीन मेडिकल स्टोर्स पर नही पाई गई।इसके बाद डिप्टी सीएमओ हरी कामना हॉस्पिटल पर पहुंचे जहां पंजीकृत हॉस्पिटल का रिनुअल नहीं होने के कारण ओटी को सील कर दिया गया। हॉस्पिटल संचालक श्याम चौहान ने पूछताछ में डिप्टी सीएमओ को बताया कि रिनुअल के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सभी दस्तावेज दो महीने पहले ही जमा कर दिया गया है।जो प्रोसेसिंग में है।रानीपुर गांव का रविंद्र चौहान ने शिकायत दर्ज कराया था कि उसने अपने पत्नी का प्रसव कराने के लिए 20 जनवरी को न्यू पीएचसी लक्ष्मीपुर गया था जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर रेफर कर दिया था। इसके बाद प्रसव पीड़िता की बहन और उसके जीजा ने उसकी जान बचाने के लिए स्वेच्छा से मुजुरी स्थित हरी कामना हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां नॉर्मल प्रसव हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ पाए गए।प्रसव पीड़िता की बहन और उसके जीजा ने बताया कि रविंद्र चौहान अपने पत्नी को मारने की नियत से किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराना चाहता था। जिसके कारण उन लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा कर प्रसव पीड़िता की जान बचाई। इसके बाद हॉस्पिटल का बिना बिल चुकाएं दबंगई के बल पर रविंद्र चौहान अपनी पत्नी को उठा ले गया। उल्टे हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग किया। जिसकी जांच डिप्टी सीएमओ राजेंद्र प्रसाद ने किया और दोनों पक्ष का बयान लेकर आगे की कार्यवाही की बात कही।इस संबंध में डिप्टी सीएमओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है जांच में जो सत्य पाया जाएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
हास्पिटल और अल्ट्रासाउंड की शिकायत मिलने पर डिप्टी सीएमओ ने किया पनियरा क्षेत्र में छापेमारी

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।