निचलौल-महराजगंज।जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ैपुरवा निवासी बृजेश पुत्र राम रावत राष्ट्र नेपाल हरखपुरा के रास्ते से नेपाली शस्त्र सीमा बल की निगरानी में अपने साथियों सहित तीस पेटी नेपाली शराब भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते ही तस्करों को पकड़ने की फिराक में पहले से अपनी सीमा क्षेत्र का पहरा कर रहे शितलापुर बीओपी के होनहार एस एस बी के जवानों द्वारा शराब के तस्कर को दौड़ा कर पकड़ लेने का मामला प्रकाश में आया हैंमिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 22/01/2022 दिन शनिवार के सुबह उक्त शराब के तस्करों द्वारा राष्ट्र नेपाल के ग्राम सभा हरखपुरा जिला नवलपरासी के रास्ते तीस पेटी नेपाली शराब के साथ नेपाली शस्त्र सीमा बल के मौजूदगी में भारत में प्रवेश होत ही मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार पर बीओपी शितलापुर स्थित एस एस बी के जवानों को देखकर तस्कर भागने लगा बड़ी मशक्कत के बाद सरहद की रखवाली करने वाले भारत के सपूत उक्त तस्कर व्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ लिया और अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है
तीस पेटी नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार एस एस बी को मिली बड़ी कामयाबी



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि