बहराइच। फखरपुर के पहिया गांव निवासी बुजुर्ग हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में करते हुए आरोपी पोते को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की ओर से खेत बेचे जाने की जानकारी पोते को मिली। इससे क्षुब्ध होकर पोते ने बाबा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। जबकि चाचा और चाची को मृत समझकर छोड़कर भाग गया। बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भीलोराबासू के मजरा पहिया गांव निवासी बुजुर्ग देशराज (65) साल की बुधवार रात को घर में सोते समय धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि बचाने दौड़े बुजुर्ग के पुत्र कृष्ण कुमार और बहू सीमा पर भी हमला कर दिया था। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।दोनों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मुआयना कर पुलिस क्षेत्राधिकारी के सिंह और थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसबी 42वीं वाहिनी ke जवानों के साथ घटना की गहनता से जांच की गई।साथ ही मृतक के पोते नानबाबू उर्फ रामबाबू पुत्र कमलेश वर्मा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह पूरी तरह टूट गया। इस पर पुलिस ने नानबाबू को हिरासत में ले कर कत्ल में शामिल हथियार को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने बाबा की हत्या की। साथ ही चाचा और चाची पर भी हमला किया। उसने वारदात को जमीन के लालच में अंजाम दिया है। उसका कहना है कि बाबा छोटे चाचा के साथ रहते थे। साथ ही जमीन बिक्री कर चाचा को ही रुपए देते थे। पुनः जमीन बेचने की फिराक में थे। जिस पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या और प्राण घातक हमले का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।मृत समझकर छोड़ाथानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी नानबाबू अपने चाचा कृष्ण कुमार और चाची सीमा पर भी हमला किया। लेकिन हमला होते ही दोनों बेहोश हो गए। ऐसे में चाचा और चाची को मृत समझकर आरोपी मौके से फरार हो गया और दोनों की जान इलाज के द्वारा बच सकी
खेत बिक्री की सूचना पाकर पोते ने की बाबा की हत्या

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।