भयमुक्त चुनाव कराने के लिए कौड़ीराम में किया गया फ्लैग मार्चआप निडर और निर्भीक होकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर 3 मार्च को करें मतदान – एसओ बांसगांव
बाँसगांव – गोरखपुर। विधानसभा 2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम में फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास। 3 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में एसएसबी के जवानों को भेजा गया है। जो एसएसबी के जवान स्थानीय पुलिस की मदद से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाने का कार्य करेंगे। फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए एसओ बांसगांव विवेक मलिक ने बताया कि एसएसबी व स्थानीय पुलिस की मदद से आप निडर व निर्भीक होकर 3 मार्च को बिना किसी रोक-टोक या भेदभाव के अपने योग्य मनपसंद उम्मीदवार को जिताने के लिए अपने – अपने मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है । किसी को भी किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है अगर कोई दबाव बनाने की कोशिश करता है तो तत्काल हमें अवगत कराएं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और कमजोर वर्ग के इलाके में पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्रों में प्रतिदिन फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाएगी। ताकि लोग शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस आपराधिक तत्वों पर नजर बनाई हुई है। ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर उसे हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा । एसएसबी के अन्य जवान व एसओ बांसगांव विवेक मलिक व चौकी इंचार्ज कौड़ीराम इत्यानन्द पाण्डेय, व समस्त पुलिसकर्मियों के साथ कौड़ीराम व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के अध्यक्ष विनय सेठ के नेतृत्व में कौडी़राम चौराहे पर सेना के जवानों का हुआ माल्यार्पण कर स्वागत। सेना के जवानों को जलपान भी कराया गया। इस मौके पर संरक्षक अरुण राय व्यापार मण्डल महामंत्री अजयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अमन वर्मा व श्रीराम मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।