थानाध्यक्ष बोले कार्यवाही की जा रही है राजस्व विभाग द्वारा वाहन पकड़ कर पुलिस को देने के बाद भी कार्यवाई अधर में
मुर्तिहा बहराइच । सोमवार को राजस्व विभाग ने मुर्तिहा क्षेत्र से अवैध बालू खनन में लगी ट्रैक्टर को पुलिस को सौंप दिया। लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र में इन दिनों बालू खनन अपने चरम पर है। हर हफ्ते बालू खनन में ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की जा रही है, लेकिन जो हिसाब से पुलिस को खर्च दे देते हैं, उनके वाहन कोतवाली से ही छोड़ दिए जा रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के लालबोझा के निकट बालू खनन हो रहा था। सूचना पाकर राजस्व टीम मौके पर पहुंची। राजस्व टीम ने बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही ट्रैक्टर मालिक राजेंद्र भारती निवासी बोझिया की तहरीर भी दी, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कार्यवाई शून्य है। ग्रामीणों के मुताबिक कोतवाल ने रात में ट्रैक्टर के जाने की बात राजेंद्र से कही है। इस मामले में सीओ डॉक्टर जंग बहादुर यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खनन विभाग मुकदमा लिखवाता है। कोतवाल से मामले की जानकारी ले रहे हैं।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि