गांव में मचा हाहाकार
मोतीपुर,बहराइच। मोतीपुर रेंज के दो गांव में तेंदुए ने हमला करते हुए मासूम समेत दो लोगों को अपना निवाला बना लिया। दोनों मृतकों का शव कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। सूचना पाकर पहुंचे वन और पुलिस कर्मियों की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में तेंदुए द्वारा ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत पकड़िया दीवान गांव निवासी तेजराम (10) पुत्र बालकिशुन सोमवार शाम को खेत गया था। वहां जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने बालक को निवाला बना लियाउसका शव पूर्वी बनघुसरी बीट जंगल में पड़ा मिला। सूचना पाकर वनकर्मी पहुंच गए। ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। अभी इस घटना से ग्रामीण उबरे भी नहीं थे कि दूसरे गांव से बालक के गायब होने की सूचना मिल गई। मोतीपुर वन रेंज के मैगलपुरवा गांव निवासी आदित्य (4) पुत्र मनीराम के तेंदुए के हमले में मौत की सूचना मिली।वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्य ने बताया कि बालक सोमवार शाम को घर के सामने खेल रहा था। छह बजे के आसपास तेंदुआ बालक को उठा ले गया। उसका शव भी क्षत विक्षत हालत में मिला। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाएं एक ही रेंज क्षेत्र में हुई है। इसकी जानकारी डीएफओ को दी गई है। मोतीपुर पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो गांव में तेंदुए के दो हमले से ग्रामीणों में हड़कंप है।मामा के यहां आया था मासूमवन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्य ने बताया कि आदित्य झाला मटेरा गांव का निवासी है। वह अपने मामा के यहां खिचड़ी पर्व में आया था। मैगल पुरवा गांव में तेंदुए के हमले में उसकी मौत हो गई।पिंजड़ा लगाने के दिए निर्देशमोतीपुर रेंज में अलग-अलग गांव में तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत हुई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगवाया जा रहा है। साथ ही वन कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है।-आकाशदीप वधावन डीएफओ



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि