गोला बाजार गोरखपुर।कल्प मेदिनी सोसियो वेल्फेयर ट्रस्ट ने पूर्व प्रमुख अनिरुद्ध शाही की अध्यक्षता में क्षेत्र के ददरी गांव के 200 जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराया । मुख्य ट्रस्टी देवानंद शाही ने बताया कि कल्प मेदिनी सोसियो वेलफेयर ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है जो सामाजिक उत्थान के साथ साथ धर्म की पुनर्स्थापना और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए काम करती है। मकरसंक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के ददरी ग्राम सभा में पूर्व प्रमुख अनिरुद्ध शाही, दरोगा शाही,शिवप्यारे शाही के हाथों 200 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया।इस दौरान मेदिनी सोसीओ वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.विपिन शाही, डॉ.श्रीकांत शाही, देवानंद शाही की देखरेख में संपन्न हुआ। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी देवानंद शाही ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से जल्द ही एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी जो कछार क्षेत्र में किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी।इस दौरान सच्चिदानंद शाही, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रीका चौहान नरसिंह शाही जय बहादुर शाही, राजेन्द्र शाही, आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मुख्य ट्रस्टी देवानंद शाही द्वारा किया गया ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।