साफ संदेश/
सिकरीगंज गोरखपुर
10 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह की थी मृतका सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कस्वे में किराए के मकान मे रह रही महिला 14 जनवरी को 11 से 12 रात को महिला ने आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शव को कब्जे में लिया । बेलघाट थाना क्षेत्र के टिकुलिया डांड़ में महिला शजीदा उम्र 34 का मायका है ।10 वर्ष पूर्व राजिदा ने साहिल के साथ प्रेम विवाह किया था । उसके पास दो बच्चे हैं। एक बच्चा जुनैद 10 वर्ष तथा दुसरा 7 वर्ष का है । महिला का ननिहाल सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बारीगांव मे है। पति दो वर्ष से विदेश के सउदी अरब मे रहता है । जुनैद के अनुसार पति पत्नी से फोन पर पैसा भेजने को लेकर शुक्रवार की रात तकरार हुआ । उसके बाद हम लोग खाना खाकर सो गए । राजिदा ने पंखे की कुडी मे फंदा लगाकर जान देदी । शनिवार की सुबह बच्चे जब जगे तो देखा राजिदापंखे से लटक रही थी । किसी ने इसकी सूचना सिकरीगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एस ओ सिकरीगंज दिलिप शुक्ला ने बताया कि मृतका के पिता मो यूनुस ने तहरीर दिया है कि 14 जनवरी करीब रात 11से 12 बजे के बीच फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । उसके मोबाइल को कब्जे मे लिया गया है और सर्विलांस के जरिए हकीकत पता कर और पीएम रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जाएगी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि