Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस के एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

Spread the love

बेलगाम हल्का दरोगा ने सीनियर सीटिजन को भी नही बक्सा

सहजनवा गोरखपुर- हरपुर बुदहट पुलिस के एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर बिगही गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। और पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग किया है जिन सरीफ लोगो को पाबंद किया गया है। उनका नाम काटा जाय।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रधासन पति धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि हल्का दरोगा और सिपाही गांव के एक मनचाहे व्यक्ति के घर बैठते है। उसी के कहने पर एक पक्ष से चार दर्जन से अधिक लोगो चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए पाबन्द कर दिया है। जिन लोगो को पाबंद किया गया है उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज नही है। गांव के कई ऐसे लोगो को भी पाबन्द किया गया है। जो गांव छोड़ चुके है और शहर में मकान बना कर स्वजन के साथ रहते है। गांव के बूथ पर आजादी से लेकर आज तक किसी भी चुनाव में कोई विवाद भी नही हुआ है। सरकारी रिकार्ड में केवल अतिसंवेदन माना जाता है। बेरहम हल्का दरोगा और सिपाही ने सीनियर सिटीजन को भी नही बक्सा है। देखा जाय तो कई लोगो की उम्र 70 से ऊपर है। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से मांग किया है मामले की जांच कराकर पाबन्द किये गए लोगो का नाम सूची से हटाया जाय।प्रदर्शन करने वालो में सूरज पांडेय,सुभाष राम आशीष,छोटेलाल,हरिकेश,यशवंत यादव,अमेरिकन,प्रकाश,ओम प्रकाश,नन्हे,पलधारी,स्त्रसेन,किशोर, स्तय प्रकाश,फूलचंद,रणजीत,सिकन्दर, रामप्रताप, कर्मवीर,परविन्द्र सहित अनेक पीड़ित शामिल थे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon