बहराइच। जनपद बहराइच की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत 04 वन ग्रामों भवानीपुर, टेड़िया, ढकिया व बिछिया को राजस्व ग्राम बनाये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। युवक व महिला मंगल दलों को खेल किट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर एन.आई.सी. बहराइच में मौजूद सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाये जाने का निर्णय लेने पर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राजस्व ग्राम घोषित हो जाने से वनग्राम के निवासियों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ मिलने से उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा। जनपद के 04 वनग्रामों को शासन द्वारा राजस्व ग्राम बनाये जाने का निर्णय लेने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गये प्रयासों तथा वनग्रामवासियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि यह जनपद बहराइच के लिए अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है। शासन के इस निर्णय से वनग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।वन ग्रामों के राजस्व ग्राम दर्जा मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही वनग्रामों में खुशी मनाई जाने लगी बिछिया, टेढिया,ढकिया,भवानीपुर के लोगो ने कहा कि आज उनके कई सालों से किये गए परिश्रम का फल मिला है
जिले के चार वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाये जाने का शासन ने लिया निर्णय



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि