गोरखपुर , सहजंनवा । हरपुर बुदहट आचार सहिता लगने से पहले सहजनवा विधायक शीतल पांडेय ने शनिवार को दोपहर हरपुर बुदहट क्षेत्र के पांच गावो में सड़क का शिलान्यास किया, और कटसहरा बाजार में असहाय लोगो मे कम्बल वितरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि जनता के सच्चे हितैषी शीतल पांडेय जी है जिन्होंने समय-समय पर जनता की जरूरतों को समझा और उनके आवश्यक जरूरतों को पूरा किया है। कटसहरा गाव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक द्वारा 200 लोगो में कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। कम्बल वितरण के बाद विधायक ने पांच गावो में लाखों रुपये की लागत से तीन इंटरलॉकिंग और दो सीसी रोड का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कटसहरा गंगा बेलदार,वेदप्रकाश उर्फ पुल्लू, रामउजागिर शुक्ला, प्रह्लाद यादव,दिगम्बर पांडेय,रमेश चन्द्र पांडेय,अखिलेश राय, कानूनगो यदुवंश यादव सहित लेखपाल और ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक ने पांच सड़को का शिलान्यास कर, असहायो को किया कम्बल वितरण

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित