बहराइच। अब्दुल्लागंज जंगल से एक हिरण बुधवार शाम को चौगोड़वा गांव में आ गया। हिरण को वन कर्मियों ने पकड़ लिया। उसका इलाज कराया। इसके बाद डीएफओ के निर्देश पर गोरखपुर के चिड़ियाघर भेज दिया गया है।
बहराइच वन प्रभाग के अब्दुल्लागंज रेंज के चौगोडवा गांव में बुधवार शाम को जंगल से भटक कर हिरण पहुंच गया। हिरण को देख कुत्तों ने घेर लिया। सभी उसे नोचने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने हिरण को कुत्ते के झुंड से छुड़ाया। इसके बाद सूचना वन कर्मियों को दी गई।
वनकर्मी हिरण को लेकर रेंज कार्यालय पहुंचे। यहां पर उसका इलाज किया गया। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया इलाज में हिऱण पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया। इस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसे गोरखपुर भेजा गया।
डीएफओ ने बताया कि वन दरोगा अमित वर्मा की देखरेख में हिरण को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान केंद्र गोरखपुर में छोड़ दिया गया है। उद्यान केंद्र की टीम ने भी हिऱण के स्वास्थ्य की जांच कर उसे उद्यान केंद्र में छोड़ा गया है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित