आरोपियों की तलाश जारी
जालसाजी कर दे दिया विभाग का कूटरचित फर्जी नियुक्ति पत्र
सिद्धार्थनगर- देश में पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवानों की फौज दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिस पर प्रभावी प्रबंधन कर पाने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है अब ऐसी दशा में जहां एक तरफ बेरोजगार नौजवानों के सामने जीवन यापन का संकट विकराल होता जा रहा है तो वहीं समाज मे घूम रहे कुटिल और अपराधिक मानसिकता के लोगों के लिए बढ़ती बेरोजगारी किसी अवसर की तरह है जिसका लाभ उठाकर लाखों करोड़ों की ठगी को अंजाम दे देते हैं।

ऐसा ही एक मामला जनपद के थाना कोतवाली बांसी का प्रकाश में आया है जहां विजय बहादुर श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय गजेंद्र लाल श्रीवास्तव द्वारा सरकारी नौकरी का झांसा देकर जालसाजी कर लाखों रूपये की ठगी कर ली गई। जिसके बाबत ठगी का शिकार हुए पीड़ित लखपति शर्मा उर्फ़ रवि शर्मा थाना कोतवाली बांसी ने लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया है जिसमें साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 420 467 468 471 120 बी 504 और 506 मैं मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश जारी कर कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित विजय बहादुर श्रीवास्तव पुत्र गजेंद्र लाल श्रीवास्तव नगर पालिका बांसी के मोहल्ला अशोक नगर नई तहसील परिसर से सटे का रहने वाला और विजय बहादुर श्रीवास्तव द्वारा पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकारों में अच्छी पहुंच का सब्जबाग दिखाकर कफी दिनों से सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी किया जा रहा है जिसके खिलाफ पूर्व मे भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं और कई मामले न्यायालय में विचाराधीन है और हर बार अपने शातिराना ट्रिक से बचता रहा है । ठगी का शिकार हुए पीड़ित की माने तो इस बार जालसाज विजय बहादुर श्रीवास्तव ने भारतीय खाद्य निगम मे सरकारी नौकरी के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की है और दर्जनो लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लिए । यही नही उक्त आरोपित जालसाजी करने में इतना माहिर है और इसकी जड़ें इतनी गहरी है कि कूटरचित नियुक्ति पत्र सहित तमाम फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाकर लोगों को गुमराह कर देता है। हालाकि हर बार पुलिस ने इस पर शिकंजा कसने का प्रयास किया लेकिन आरोपी जालसाज बड़े शाफगोई से बचकर निकल जाता है अब देखना है कि एक बार फिर पुलिस ने गम्भीर धाराओं मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है परन्तु क्या आरोपी और उसके गिरोह को अपने गिरफ्त में ले पाती है या एक बार फिर बचकर निकल जाएगा
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।