सिद्धार्थनगर। प्रदेश में जहा सरकार विकास के नाम पर करोड़ो ख़र्च करने के दावे कर रही वही प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में विकास की गाथाओं की कलई खुलती नज़र आ रही ऐसा ही एक मामला जनपद मुख्यालय पर स्थित जगदीशपुर खुर्द गांव का है जहाँ बुनयादी सुविधाएं सुचारू रूप से विकसित न होने के कारण यहाँ के ग्राम वासियो द्वारा गांव के दो बूथ 363 व 364 पर मतदान बहिष्कार करने का ऐलान किया है । जिसकी अग्रिम सूचना ग्रामवासियो ने जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से आज कलक्ट्रेट में सौप कर दी है । सौपे गए पत्र में ग्राम में बुनियादी सुविधाओं के न होने की समस्त जिम्मेदारी ग्रामवासियो ने प्रशासन को दी है साथ ही पत्र में ग्राम वासियो द्वारा जिलाधिकारी से ये आग्रह भी किया गया है कि उक्त के सम्बंध में स्थलीय जांच कर समय से बुनियादी कार्यो को कराएं क्योंकि ग्राम वासियो का नारा है ग्राम में विकास नही तो मतदान नही । जिलाधिकारी को अग्रिम सूचना सम्बन्धित पत्र देने वालो में दीपनरायन रस्तोगी,प्रभुनाथ,नितेश,केसरी, राजकुमार रस्तोगी, देवेंद्र रस्तोगी, धर्मेंद्र ,सुरेंद्र कहार, रमेश रस्तोगी, अनिता,रीता , सीमा आरती सहित तमाम ग्रामवासी सम्मलित रहे ।
बुनियादी विकास न होने के कारण गांव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा