रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुमार

कुशीनगर।किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार में आजादी के अमृत कार्यक्रम प्रस्तुत का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों व स्वयंसेवियों के द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/गाइड के कलर पार्टी तथा बैंड पार्टी के द्वारा प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय, प्रबंधक श्री शिवादत्त मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाई गई तदोपरांत तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से पिपरा बाजार होते हुए थाना नेबुआ नौरंगिया के प्रांगण से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में तिरंगा यात्रा समाप्त किया गया।तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती, माँ भारती,तथा अनेकों स्वतंत्रता के नायकों के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

ततपश्चात सरस्वती वंदना, स्वागत गीत विद्यालय के छात्राओं खुशबू पाण्डेय,नीतू यादव,अंजनी,रेखा,शिब्बी, व निधि के द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री प्रदीप गोयल जिला संयोजक, कुशीनगर तथा विशिष्ट अतिथि श्री शिवादत्त मिश्र प्रबंधक किसान इण्टर कालेज पिपरा तथा आशुतोष ऋषि जी हिन्दू जागरण मंच और पंकज मिश्र जी को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य श्री पाण्डेय जी ने आगत सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के कृतियों का वर्णन करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

मुख्य अतिथि श्री गोयल जी ने आजादी के इतिहास को विस्तृत वर्णन करते हुए आजादी के गुमनाम नायकों जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के बाद भी कोई पहचान नहीं मिली ऐसे सेनानियों की बात करते हुए बिरसा मुंडा,वीर सावरकर, उधम सिंह आदि अनेकों सेनानियों की बात की।प्रबन्धक श्री मिश्र ने तिरंगा यात्रा से लेकर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को आजाद भारत,युवा भारत को दुनिया की सबसे बड़े ताकत के रूप में उभरने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रेरणा दी।श्री अभिषेक ऋषि ने बच्चों को संबोधित करते हुए भारत की प्राचीनता तथा भारत के सांस्कृतिक विरासत के बारे में यह कहा कि भारत अनादि काल से रहा है और हमेशा रहेगा और रानी लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान का वर्णन करते हुए बच्चों को प्रेरित करने का काम किया।कार्यक्रम के अंत विद्यालय के बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरं गायन प्रस्तुत किया गया तथा प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार पांडेय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को स्नेह आबंटित करते हुए आगत सभी अतिथियों और विद्यालय के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण श्री भूपेंद्र पाण्डेय, निमेष मिश्र,ऋषिकेश तिवारी,हरिंद्र कुशवाहा, चंद्रभूषण पाण्डेय,व्यास पटेल,धनञ्जय कुमार,विद्यानद शुक्ल,दीपक मिश्र, तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार, नवनीत मिश्र, आलोक मिश्र के साथ साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हिन्दी शिक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय ने किया।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।