Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

युवा शक्ति के दृढ़ संकल्प ने विकास परियोजनाओं से पहली छमाही में ही बदल दी बालूशासन गांव की तश्वीर

Spread the love

संतकबीरनगर।युवा ही हिंदुस्तान का भविष्य है। देश के संविधान और राजनीति से लेकर सामाजिक परिवेश में भी यह परिकल्पना साकार होती नजर आ रही है। आज जब पंचायती राज विभाग की संचालित पंचवर्षीय की पहली छमाही की वर्षगांठ का ऐतिहासिक पल अपने शबाब पर है तो संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बालू शासन ने अपना वह विजन जारी किया जो अल्प समय में ही गांव के सर्वांगीण विकास का अद्भुत उदाहरण साबित होगा। जी हां वर्तमान पंचवर्षीय के आज पूरी हो रहे पहले छमाही तक जहां तमाम ग्राम पंचायतें गंवई सियासत के चक्रव्यूह में फंस कर विकास की पृष्ठभूमि से भटकती नजर आ रही हैं वहीं युवा जोश और विकास की स्पष्टवादी सोच पर जब बालूशासन के ग्रामीणों ने अपना भरोसा जताया तो युवाओं की युगलबंदी ने पहली छमाही में ही गांव के सर्वांगीण विकास के भव्य इमारत की मजबूत बुनियाद तैयार कर डाली। सत्य प्रकाश राय उर्फ पिन्टू राय प्रधान प्रतिनिधि ने आप को बताते चलें कि 18 जून 2021 को प्रदेश की पंचायती राज व्यवस्था में लोकतांत्रिक रूप से गांव में नई सरकारों का गठन हुआ था। ग्राम पंचायत बालू शासन के ग्रामीणों ने गांव के उर्जावान एवम् कर्तव्यनिष्ठ युवा समाजसेवी सत्यप्रकाश राय /पिन्टू राय ने की कर्त्तव्यपरायणता पर भरोसा करके उनके ग्राम पंचायत के लोगों ने सत्य प्रकाश राय के कंधे पर गांव के विकास का जिम्मा सौंपा। पंचवर्षीय की पहली छमाही में ही गंवई सियासत के वैरियर को ध्वस्त करते हुए दोनों भाइयो सत्य प्रकाश राय और रिंकू राय की युगलबंदी ने न सिर्फ जाति और धर्म के मकड़जाल को तोड़ा बल्कि गांव के सर्वांगीण विकास की नई इबारत भी लिख डाली। सीसी सड़क हो या पंचायत भवन तथा प्राथमिक विद्यालय भवन के सुंदरीकरण का कार्य सब कुछ विकास के क्षितिज पर सुशोभित कर डाला। खड़ंजा मार्ग की स्थापना, नाली निर्माण का कार्य हो या खेतों की पगडंडी को चाकरोड का स्वरूप देना हो सब कुछ मानो किसी नीति के तहत धरातल पर उतार डाला। इतना ही नहीं जब ग्रामीणों की आस्था के प्रतीक मां काली के मंदिर की मांग उठी तो खुद के संसाधनों और अपने शुभचिंतकों की मदद से एक भव्य काली मंदिर की स्थापना का काम किए हुए हैं जो बालू शासन पुल के पास स्थित है । बहुत काम जब कम समय में ही जब गांव में विकास की गंगा बहा कर आने वाले वर्षों में गांव की सूरत और सीरत बदलने का संकेत दिया तो ग्रामीणों को भी अपने भरोसे पर गर्व होना लाजमी है। युवा समाजसेवी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राय उर्फ पिन्टू राय ने बताया की ग्रामीणों के मांगलिक पर्व को और सुखद बनाने के लिए प्रयास करके एक भव्य बारात घर के निर्माण का भी मार्ग प्रशस्त कर दिया जायेगा और पशु बाजार भी होने जा रहा है जो की परम पूज्य श्री पिता जी और माता जी ने अभी जल्द ही पूजन करवाकर शुभारम्भ किये है।और जल्द ही इस ऐतिहासिक भवन के निर्माण का कार्य भी पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया की वह दिन दूर नही जब ग्राम पंचायत बालूशासन विकास के पैमाने पर कबीर की धरती का सिरमौर बन कर अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणाश्रोत साबित होगा बालू शासन के समस्त सम्माननीय जनता जनार्दन का सत्य प्रकाश राय उर्फ पिन्टू राय और भाई रिंकू राय ने हार्दिक आभार व्यक्त किए उपरोक्त सारी बातें एक मुलाकात के समय प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश जी ने बताया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon