Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मदरसा गौसिया मिहीपुरवा में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी संपन्न

Spread the love

मिहींपुरवा बहराईच । मिहीपुरवा कस्बे के मदरसा गौसिया में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर आज एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से की गई | इसके पश्चात मदरसे के बच्चों ने गीत, भाषण आदि के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए | साँस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात आये हुए मेहमानों ने भी अल्पसंख्यकों के विकास एवं उत्थान को लेकर अपने-2 विचार प्रस्तुत किये | मुख्य अतिथि मदरसे के सेक्रेटरी अजीमुल्ला खां ने बच्चों को भविष्य का कर्णधार बताते हुए पढ लिखकर देश का सुनहरा भविष्य बनाने में अपना योगदान देने की कामना की | प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने अल्पसंख्यकों के शैक्षिक उन्नयन, विकास एवं उत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, पढ़ो परदेश, नया सवेरा, नई उड़ान, सीखो और कमाओ, नई मंजिल, अल्पसंख्यक टर्म लोन, नई रोशनी, शादी शगुन, हमारी धरोहर एवं जिओ पारसी आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया | अंत में मुल्क में अमन व सलामती की दुआ भी की गयी | इस अवसर पर कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया | इस मौके पर मदरसे के सदर शाकिर अली, सेक्रेट्री अजीमुल्ला खां, प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी, हाजी अख्तर अली, रसूल अहमद इदरीसी, जकी अहमद, अली अहमद खाँ, हाजी जुबैर अहमद, शिक्षक कारी रज्जब अली, हाफिज मो० शमीम, इरफान खाँ, कु० इरम जहाँ, कु० आफरीन, हलीमा बेगम, रेशमा बेगम एवं अभिभावक सद्दाम हुसैन, हफीजुर्रहमान, रसीद खाँ, अबरार अहमद, निसार अहमद, रज्जब अली, आबिद खां, बकरीदी, मुन्ना, पप्पू, रिजवान अहमद, समेत काफी संख्या में मेहमान एवं अभिभावक मौजूद रहे |

[horizontal_news]
Right Menu Icon