नानपारा,बहराइच । आज नानपारा में नवाबगंज रोड पर स्थित श्री जंगली नाथ गौशाला में गौशाला कमेटी की एक मीटिंग हुई जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य उपस्थित रहे मीटिंग में तीन बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा हुई जिसमें पानी की व्यवस्था के लिए नए समरसेबल पंप का लगना और एक शौचालय का निर्माण तथा नवनिर्मित नौ दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया तथा किराया निर्धारण आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई गौशाला कमेटी के प्रबंधक गुड्डू बाबा ने कहा की हम लोगों का उद्देश्य गौ माता की रक्षा और सेवा पर पूर्ण रूप से होना चाहिए मीटिंग में रमेश मुनका चमन चौरसिया राजेश भीमराजका विनोद सिंघानिया पवन तुलस्यान दिनेश छपरिया राजेश शाह सुधीर गोयल प्रदीप ऐरन वीरेंद्र आयरन गोपाल टेकरीवाल मुक्तेश्वर पोद्दार रामस्वरूप टेकरीवाल प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे फोटो साथ में
जंगली नाथ गौशाला मे गौशाला प्रबंध समिति की बैठक



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।