मिहींपुरवा बहराइच । आज बलहा विधानसभा के पांचों मंडलों के मंडल कार्यकारिणी की संगठनात्मक बैठक मिहिपुरवा स्थित श्याम बिहारी मोदी अतिथि भवन में आयोजित की गई। बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई,बैठक के मुख्य अतिथि गुजरात से आये पंकज भाई मेहता ,एवं विशिष्ठ अतिथि हितेश खंडोर , शब्द शरण सिंह रहे। बैठक में भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारियों की परिचय के साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई साथ ही भाजपा की सरकार बनाने पर मंथन किया गया ।तथा सभी संगठनात्मक पदाधिकारियों से भाजपा को जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया। कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करे मंडल अध्यक्ष अपने-अपने सेक्टर व बूथो को मजबूत करने में जुट जाएं, इस बैठक में जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा, प्रमोद आर्या, विधानसभा विस्ताराक मृत्युंजय सिंह, शिवसागर गौतम, जिला कार्यसमिति सदस्य वीरचंद वर्मा, श्रवण कुमार मधेशिया, शिवकुमार शुक्ला, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शिवेन्द्र प्रताप सिंह,बलराम मौर्या, पुत्तन लाल वर्मा, अभिमन्यु सिंह, सांसद मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, निशा निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता, अतुल चौधरी, तरुण तिवारी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल कार्यकारिणी की संगठनात्मक बैठक मोदी अतिथि भवन में हुई

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।