संतकबीरनगर।अपर पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार सभी थानों पर अलग-अलग दिनों में हर बुधवार को वादी संवाद दिवस मनाया जाता है। जिस क्रम में आज बखिरा थाने पर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉक्टर कौस्तुभ की अध्यक्षता में वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं में विवेचनात्मक कार्यवाही एवं वादियों से संवाद स्थापित किया गया। सभी वादी पुलिस /विवेचक की विवेचनात्मक कार्यवाही से अपनी संतुष्टि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के सामने प्रकट किए।

जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकीदारों, बीट पुलिस अधिकारियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से मीडिया की मौजूदगी में बैठक कर संवाद स्थापित किया गया। तथा थाने का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विवेचनाओ के निस्तारण में काफी अच्छी रूचि लेते हुए थाना प्रभारी बखिरा विजय नारायण प्रसाद द्वारा काफी विवेचनाओं का निस्तारण कराया गया है तथा जो भी विवेचनाएं अभी भी लंबित है वह जिस कारण लंबित है उसको भी निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया है। इस दौरान चौकी प्रभारी दुर्गजोत रमेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी बखिरा हरिंदर पाठक, चौकी प्रभारी राजेडीहा विवेकानंद तिवारी, एसएसआई संदीप राय एवं समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं