मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने पशु मेला का किया उद्घाटन
रिपोर्ट-दिलीप कुमार भारती

कुशीनगर।विशुनपुरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सरपताही में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पशुओं को माला पहनाते हुए फीता काट कर आरोग्य पशु मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेला में पशुओं का इलाज हुआ। इस दौरान 285 पशुओं का परीक्षण कर पशुपालकों को निशुल्क दवाएं दी गई।
मण्डल अध्यक्ष ने पशुपालकों को परामर्श देते हुए कहा कि आप अपने पशु की नस्ल को ध्यान से चुने,अपने पशुओं को अच्छे पोषण वाला ही आहार दे,अपने पशुओं का आवास स्वक्छ व साफ सुथरा रखे,अपने पशुओं के लिए समुचित पानी की ब्यवस्था करे मण्डल अध्यक्ष ने सरकार के उपलब्धियो गिनाते हुए कहा कि बर्तमान सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में निवेश लाने के लिए सरकार 9800 करोड़ रुपये देगी जिससे दस करोड़ किसानो को फायदा होगा।मेले का संचालन कर रहे पशुधन प्रसार अधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि पशु के स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रखे ,पशु की नियमित रूप से डॉक्टर से जांच कराते रहे,अपने पशु को अच्छा मुनाफा होने पर ही बेचे व पशु उत्पादकों में मिलावट न करे।आरोग्य पशु मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशिक अली, बृजेश, डॉ इंद्रजीत त्रिपाठी,
फार्मासिस्ट अशोक प्रसाद,
चतुर्थ श्रेणी अभिराज गिरी,
पशु मित्र रमेश गुप्ता, राजाराम बिट्टू, पवन कुमार, राजकिशोर, मुकेश गुप्ता,के उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा पशुपालक मथुरा शर्मा,महन्थ दुबे,विवेक शर्मा,गुड्डू,सीताराम व अवधेश यादव आदि को प्रमाण पत्र व पशुओं को बुखार मिनिरल पाउडर दस्त आदि की दवाएं वितरित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय मंडल मंत्री बालदीश शर्मा मंडल उपाध्यक्ष राजेश शर्मा युवा मोर्चा के रितेश दुबे प्रधान प्रतिनिधि अजय धर दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित