बलहा ।
सपा नेता कुन्दन रावत ने 282 विधानसभा क्षेत्र बलहा में ग्रामसभा पकड़िया दीवान में जनसंपर्क किया गया सपा नेता कुंदन रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान, युवा दलित विरोधी है दलित समाज एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगा बलहा की जनता की है यही पुकार अबकी बार समाजवादी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता कुंदन रावत ने बलहा विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है सपा नेता के द्वारा ग्राम सभा पकड़िया दीवान में झंडा बांधो अभियान चलाया गया इस दौरान सपा नेता कुंदन रावत ने ग्राम सभा के घरों में समाजवादी पार्टी का झंडा बांधा और सपा नेता के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजको से मुलाकात कर पिछली समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है सपा नेता के द्वारा किसानों व ग्रामीणों से समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने को कहा गया है शेखर यादव,मुलायम यादव,रामकुमार रावत,जगदीश रावत,सुरेश मौर्य, सोनू रावत ओर राजेश यादव के साथ काफी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।