Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम के निर्देश पर विवादित नाला की जांच में पहुंची टीम 

Spread the love

 

ग्राम पंचायत लखनोहर में सरकारी विवादित नाला निर्माण की जांच में डीएम द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम नाथनगरब्लॉक से मंगलवार को मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा रिपोर्ट बुधवार को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से डीएम को सौंपने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया जांच के बाद ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों में न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है

ग्राम पंचायत लखनोहर में सड़क के किनारे सार्वजनिक नाला निर्माण की स्वीकृति ब्लॉक द्वारा 3 महीना पहले दे दी गई थी स्वीकृति के बाद कार्रदायी संस्था ग्राम पंचायत द्वारा सड़क के किनारे भूमिगत नाला निर्माण के लिए खुदाई के बाद पाइप डालने का कार्य शुरू किया गया तभी गांव के ही एक असरदार व्यक्ति द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से नाला निर्माण को रोक दिया गया जिससे सरकारी कार्य प्रभावित हो गया मनरेगा मजदूर की दिहाड़ी चली गई नाले में गंदा पानी भरने से दुर्गंध उठने लगी जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया ग्राम प्रधान रमेश पासवान ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ पिछले बृहस्पतिवार को डीएम को लिखित शिकायती पत्र देकर भूमिगत नाला निर्माण की मांग की जिसको डीएम ने गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार से टीम गठित कर जांच करा कर उन्हें रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया उसी के क्रम में मंगलवार को एडियो आईएसबी अभय सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सचिव के चार सदस्यीय टीम मौके पर पहुंचकर जांच किया तथा अपने रिपोर्ट बुधवार को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से डीएम को सौंपने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया

इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश पासवान के अलावा अब्बास सुरेश कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon