Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के विरोध में पंचायत सचिवों का प्रदर्शन, 5 दिसंबर से बृहद आंदोलन की चेतावनी!

Spread the love


खलीलाबाद, संतकबीरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत सचिवों के लिए प्रस्तावित ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली तथा अन्य विभागीय कार्यों के भार के विरोध में राज्यभर के 822 विकास खंडों में ग्राम पंचायत सचिवों का सांकेतिक प्रदर्शन जारी है। सचिवों ने घोषणा की है कि 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया जाएगा, जबकि 5 दिसंबर से आंदोलन को वृहद रूप दिया जाएगा।
विकास खंड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत सचिवों ने सोमवार को सामूहिक रूप से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सचिवों का कहना है कि नेटवर्क व तकनीकी सुविधाओं के अभाव में ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना व्यवहारिक नहीं है और इससे ग्रामीण कार्य प्रभावित होंगे।

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष विपिन चंद ने कहा, “हम तकनीक के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ऐसे प्रावधान थोपना, जिनके लिए आधारभूत सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं हैं, पूरी तरह अव्यावहारिक है। सरकार को हमारी समस्याओं को समझते हुए संवाद स्थापित करना चाहिए, अन्यथा आंदोलन को तेज करना हमारी मजबूरी होगी।”
विरोध प्रदर्शन में खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव विपिन चंद, सतीश मौर्य, अमरनाथ गुप्ता, पवन कुमार पांडे, अरविंद कुमार, अनिल कुमार सिंह, एकता सिंह, निधि मिश्रा, पुनीता विश्वकर्मा, गणेश त्रिपाठी, किशन कुमार, कौशल कुमार सिंह और दीपक कुमार शामिल रहे।
सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया, तो 5 दिसंबर से आंदोलन और अधिक तीव्र किया जाएगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon