
रिंकू मणि के प्रस्ताव पर डीएम के अनुरोध को मिली मंजूरी

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर।
नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा भेजे गए अनुरोध पत्र को शासन ने मंजूरी दे दी है। पर्यटन विभाग ने सोमवार को द्वाबा महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु 20 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है। शासन के इस निर्णय से नगर पंचायत हैसर धनघटा समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने 15 अक्टूबर को पर्यटन विभाग को पत्र भेजकर आगामी 14 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाले द्वाबा महोत्सव के लिए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया था। उन्होंने अपने पत्र में नगर पंचायत चेयरमैन रिंकू मणि द्वारा 24 जुलाई को भेजे गए आवेदन का हवाला देते हुए महोत्सव के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता बताई थी।
पर्यटन विभाग की उप सचिव कीर्ति द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जिलाधिकारी के अनुरोध और चेयरमैन रिंकू मणि के प्रस्ताव पर विचार करते हुए 20 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है। विभाग ने यह सूचना सोमवार को जिला प्रशासन को प्रेषित कर दी।
शासन के इस फैसले पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि, चेयरमैन रिंकू मणि और द्वाबा महोत्सव आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन विभाग और जिलाधिकारी आलोक कुमार का आभार व्यक्त किया है। आयोजन समिति ने कहा कि शासन से मिली यह सहायता महोत्सव को और अधिक भव्य व सफल बनाएगी।



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।