
पूर्व सांसद ने कहा—द्वाबा महोत्सव संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण का माध्यम

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
धनघटा (संतकबीरनगर)। धनघटा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं द्वाबा महोत्सव के शिल्पी नीलमणि आगामी ऐतिहासिक द्वाबा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। उन्होंने जिले की दिग्गज हस्तियों और प्रदेश के फायरब्रांड नेताओं को आमंत्रित कर महोत्सव की शोभा बढ़ाने का सिलसिला तेज कर दिया है।
इसी क्रम में रविवार को नीलमणि हैसर बाजार नगर पंचायत के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रिंस अगम सिंह के साथ गोण्डा पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से उनके आवास पर भेंट की और द्वाबा महोत्सव के आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण पत्र सौंपा।
आमंत्रण स्वीकार करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने महोत्सव में अपनी उपस्थिति का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “ऐसे आयोजनों से न केवल क्षेत्र की संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण होता है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला और कौशल प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच भी मिलता है।”
पूर्व सांसद ने द्वाबा क्षेत्र को संघर्षों की भूमि बताते हुए कहा कि “द्वाबा की मिट्टी राजनीति, संस्कृति, खेल और संस्कारों की जननी रही है।” उन्होंने द्वाबा महोत्सव को क्षेत्र की गौरवशाली परंपराओं के पुनर्जीवन का प्रतीक बताया।
महोत्सव आयोजन समिति के अनुसार, द्वाबा महोत्सव का यह द्वितीय संस्करण ऐतिहासिक स्वरूप लेगा जिसमें देश के प्रख्यात कलाकार, कवि और सांस्कृतिक हस्तियां शामिल होंगी।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि