
जल निगम के कार्यों पर उठे सवाल, कई विभागीय कर्मी रहे अनुपस्थित

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर।
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओन बिलाई में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान शारदा देवी की अध्यक्षता में हुई चौपाल में खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान एडीओ समाज कल्याण, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की अनुपस्थिति पर बीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित इस चौपाल में बीडीओ के साथ एडीओ आईएसबी अभय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और शासन की विकासपरक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने जल निगम पर भ्रष्टाचार और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति न होने का आरोप लगाते हुए शिकायत की कि अब तक गांव में स्वच्छ पानी नहीं मिला, उल्टा सड़कों को उजाड़ दिया गया। इस पर बीडीओ ने शिकायतों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिया।
वहीं, वृद्धा पेंशन रोक दिए जाने की शिकायतों पर बीडीओ ने पंचायत सहायक को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियों के अभिलेखीय प्रमाण शनिवार तक कार्यालय में प्रस्तुत किए जाएं।
एडीओ आईएसबी अभय कुमार सिंह ने ‘हर घर सोलर प्लांट’ योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया।
बीडीओ कुलदीप कुमार ने ग्राम पंचायत की महिला प्रधान शारदा देवी, सचिव भारती शर्मा और पंचायत सहायक लबली सिंह की सराहना करते हुए कहा कि यह तिकड़ी महिला सशक्तिकरण की मिसाल है।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी अमरनाथ उपाध्याय, प्रधान प्रतिनिधि रवि उपाध्याय, स्वच्छता कोऑर्डिनेटर संदीप शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।