रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर।
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश चंद चौहान ने शुक्रवार को बाजार संपर्क कार्यक्रम के तहत क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से मुलाकात कर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी जैसे ऐतिहासिक सुधार से व्यापार जगत को मजबूती मिली है। आज व्यापारी वर्ग सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पा रहा है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे पारदर्शिता के साथ कारोबार करें और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
इस अवसर पर व्यापारियों ने विधायक का स्वागत किया और मोदी सरकार को उपहारस्वरूप धन्यवाद ज्ञापित किया। बाजार में कार्यक्रम के दौरान व्यापारी वर्ग उत्साहित दिखाई दिया।
More Stories
“मिशन शक्ति फेज -5.0” के तहत एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक/वृद्ध जन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित।
पौली ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतो में सोशल ऑडिट बैठक सम्पन्