Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गोरखपुर व नरकटियागंज रेलखंड पर आम आदमियों के लिए सवारी गाड़ियां शुरू नहीं होने का ग़म सता रहा है।

Spread the love

रिपोर्ट-अमित मिश्रा

खड्डा, कुशीनगर।शासन द्वारा गोरखपुर से कप्तानगंज -छितौनी बाया बगहा 12 प्राइवेट बसें और समउर से पडरौना- छितौनी बाया बगहा 9 बसे प्राइवेट सेक्टर की अनुबंधित बसें चलाने के निर्णय से जहां क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है वही गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर आम आदमियों के लिए सवारी गाड़ियां शुरू नहीं होने का गम सता रहा है।
बताते चलें कि कोविड-19 शुरू होने के समय से ही गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर आम आदमियों के लिए रेल सेवा ठप होने से गोरखपुर से कप्तानगंज, खड्डा, छितौनी सहित खड्डा विधानसभा के लोगों को गोरखपुर की यात्रा करना काफी मुश्किल कार्य हो गया था जिसका आक्रोश लोगों में पनपने लगा था यह देख सरकार ने गोरखपुर से तथा पूर्वांचल से बिहार के लिए प्राइवेट बस मालिकों से अनुबंध कर 54 रोडवेज की बसों को संचालित करने का निर्णय लिया है। शासन ने प्राइवेट बसों का रूट भी निर्धारित कर दिया है नई व्यवस्था के तहत 7 रूट निर्धारित किए गए हैं जिन पर 54 बसें चलाई जाएंगी जिनका परमिट परिवहन विभाग जारी करेगा बसों को संचालित करने वाले प्राइवेट इच्छुक व्यक्ति 20 दिसंबर तक परिवहन विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं परमिट शुल्क ₹7500 निर्धारित किया गया है इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस रूटों पर चलेंगी प्राइवेट बसें।


गोरखपुर कप्तानगंज छितौनी घाट बगहा 12 बसे, बरहज से सलेमपुर प्रतापपुर फैक्ट्री मैरवा सिवान ने 11 वसे, सलेमपुर भेंगारी भवानी छापर मीरगंज हथुआ सीवान 5 बसें, समउर से पडरौना छितौनी से बगहा 9 बसें बलिया बक्सर बाया भरौली बॉर्डर 6 बसे , बलिया छपरा बाया माझी घाट 5 बसें, वाराणसी बक्सर बाया वारा और चौसा 6 बसें चलाई जायेगी जो उ0प्र0 राज्य परिवहन विभाग से अनुवंधित होगी। इन बसों के संचालित हो जाने से यात्रियों की मुश्किल है कम होने लगेंगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon