
संत कबीर नगर । विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर इंदिरा गॉधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में अपरान्ह् 4ः00 बजे से बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमेें मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कर कमलों से लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, ऋण वितरण, एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किये गये।
उक्त के क्रम में जनपद स्तर कलेक्ट्रेट सभागार, संतकबीर नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा मुख्य अतिथि श्री अंकुर राज तिवारी, विधायक, खलीलाबाद एवं गणेश चन्द्र चौहान, विधायक, धनघटा को बुके तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना का उपहार प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंकुर राज तिवारी, विधायक, खलीलाबाद एवं गणेश चन्द्र चौहान, विधायक, धनघटा के कर कमलों से जनपद के विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के कुल 180 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के 6 लाभार्थियों को रू0 95.00 लाख का ऋण वितरण किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिवशंकर विश्वकर्मा, नामित सदस्य, पी0एम0 विश्वकर्मा, अविनाश राय, मैनेजर, क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय, उ0प्र0 ग्रामीण बैंक, जितेन्द्र कुमार गौतम, सहायक आयुक्त उद्योग एवं उद्योग विभाग के पंकज कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, विशाल श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थीगण एवं उद्यमी आदि उपस्थित रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा