भाजपा के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान, युवाओं को रक्तदान के प्रति किया प्रेरित।
प्रभारी मंत्री, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायकगण, जिला प्रभारी भाजपा ने स्वयं झाड़ू लगाकर व कचरे की सफाई कर स्वच्छता पखवाड़ा का किया शुभारंभ, जनपदवासियों को स्वच्छता का दिया संदेश।
संत कबीर नगर । प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा *सेवा पखवाड़ा-2025* के अंतर्गत आज प्रथम दिन भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा नीतू सिंह , विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी , विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान , जिला प्रभारी भाजपा अजय सिंह गौतम उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश के धार जिले से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण प्रभारी मंत्री , जिला अध्यक्ष भाजपा, विधायकगण सहित भाजपा के पदाधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा देखा और सुना गया।
उल्लेखनीय है कि शासन की मंशा के अनुसार *दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा-2025* का आयोजन किया जाना है, जिसके प्रथम दिन आज भगवान विश्वकर्मा व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा पदाधिकारी प्रदीप सिंह सिसोदिया, व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी द्वारा रक्तदान किया गया तथा रक्तदान के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित किया गया।
मंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उन्हें हार्दिक शुभाकामनाएं, बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में देश के चौमुखी विकास पर उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल कार्यशैली से प्रदेश सुशासन एवं विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है।
उन्होंने आज के दिन पर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इससे समाज के समस्त कमजोर कारीगर वर्ग को सरकार कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लाभान्वित कर रही है। मंत्री ने जनपद वासियों से अपील किया की आज हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि इसी प्रकार हमें भी अपने जन्म दिवस पर सेवा भाव से समर्पित होकर विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों जैसे अनाथालय, वृद्धाश्रम में पहुंचकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा नीतू सिंह, विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने *सेवा पखवाड़ा-2025* के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई व दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में उनका पूरा परिवार समर्पण एवं सेवा के भाव से आगे आकर समाज के हर वर्ग का जिस प्रकार सहयोग कर रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। विधायकगण ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के विकास को एक नई दिशा मिली है, आज हमारा देश प्रभावशाली और ताकतवर देश के रूप में मजबूती के साथ विश्व पटल पर उभरा है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन में सभी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए *स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत* मिशन को सफल बनाने की अपील किया।
इसी क्रम में मंत्री ने *स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2025* के शुभारंभ एवं प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा, विधायकगण व भाजपा के पदाधिकारियों के साथ *‘‘स्वच्छता ही सेवा’’* कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड खलीलाबाद के प्राथमिक विद्यालय सरैया में स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर स्वयं झाड़ू लगाकर व कचरे की सफाई कर जनपदवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री जी ने सफाई कर्मियों की टोली बनाकर पूरे क्षेत्र की सफाई कराने के निर्देश दिए तथा जनपद वासियों से अपील किया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर हम सभी को अपना घर, जनपद, देश एवं प्रदेश को संपूर्ण स्वच्छ बनाए रखना है तथा पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना है।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा दीपक मल्ल, जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सर्वेश त्रिपाठी, भाजपा पदाधिकारी प्रदीप सिंह सिसोदिया, पार्टी पदाधिकारी सुनीता अग्रहरि, किरन प्रजापति, जिला महामंत्री दीपू सिंह, गणेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आदित्य यादव, अमर राय, अर्पित पांडेय, नगर उपाध्यक्ष भाजपा गौर अग्रहरि, अंकित दुबे सहित पार्टी पदाधिकारीगण, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार खलीलाबाद अजय सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।