
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक चन्द्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जनपद में धान खरीद का लक्ष्य 40000 मी०टन निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अनतर्गत कामन धान 2369 रू० प्रति कु० एवं ग्रेड ए 2389 रू0 प्रति कु० निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल 57 क्रय केन्द्रों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष जनपद में अभी तक कुल 40 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है जिसमें खाद्य विभाग के 20, पी०सी०एफ० के 15, पी०सी०यू० के 03, मण्डी समिति के 01 एवं भा०खा०नि० के 01 क्रय केन्द्र अनुमोदित किया गया है। जनपद में अभी तक कुल 39 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है, किन्तु अभी तक एक भी किसान का सत्यापन उप जिलाधिकारी स्तर से नहीं किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने धान खरीद हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों को किसानों द्वारा कराये गये पंजीकरण को वास्तविक रूप से सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि समस्त धान क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें (इलेक्ट्रानिक कांटा, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन, छलना इत्यादि) समय से पूर्ण कर लिया जाये तथा समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों को किसानो से सम्पर्क कर पंजीकरण बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 सुनील कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह सहित जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं विपणन निरीक्षक एवं समस्त क्रय एजेन्सियों के क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।