जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा बाढ़ से बचाव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण के क्रम में ड्रेनेज खण्ड -2 संत कबीर नगर के नियंत्रधीण घाघरा नदी के बाएं तट पर स्थित एमबीडी तटबंध एवं ग्राम पंचायत गायघाट के ढोलबजा पुरवा कटान स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को कटान स्थल की सतत निगरानी एवं कटाव निरोधक परियोजना बनाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा तहसील धनघटा स्थित तुरकौलिया में एमबीडी बांध एवं ढोलबजा ग्राम सभा गायघाट में घाघरा नदी द्वारा किए गए कटान का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत बंन्धे का नियमित निरीक्षण किया जाता रहे तथा किसी भी कटान अथवा अन्य संभावित आपदा की दशा में तत्काल एक्शन लेते हुए ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत बाढ़ राहत केंद्रों एवं राहत सामग्रियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, नायब तहसीलदार धनघटा हरेराम यादव, सहायक अभियंता ड्रेनेज खंड, जे0ई0 पी0डब्लू0डी0, थानाध्यक्ष धनघटा सहित राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया जा रहा है विशेष जागरूकता अभियान।
जिला विकास अधिकारी से नाथनगर के प्रधानों ने एक्सपायर डोंगल को सक्रिय कराने की किया मांग—
पुलिस व राजस्व विभाग की कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन