संत कबीर नगर । समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पंडित विनय शंकर तिवारी की जेल से रिहाई के उपरांत जैसे ही वे अपने गृह जनपद गोरखपुर के लिए रवाना हुए, रास्ते भर उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। संत कबीर नगर के एच.आर.पी. कॉलेज चौराहे पर उनके पहुंचने पर पूर्व प्रधान शिव प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ अपने नेता का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। चौराहे पर जमा भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि पंडित तिवारी के प्रति जनसमर्थन आज भी मजबूत बना हुआ है।

पूर्व विधायक ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा, “जनता का यह स्नेह और समर्थन ही मेरी असली ताकत है। मैं हमेशा उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि वे समाजवादी मूल्यों के साथ आमजन की सेवा में पूरी निष्ठा से लगे रहेंगे।
इस मौके पर कई स्थानीय समाजवादी नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं