निचलौल-महराजगंज। कम्पोजिट विद्यालय गिरहियां बंजारी पट्टी क्षेत्र-निचलौल के छात्र/छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण युग्मन( ट्यूनिंग )कार्यक्रम के तहत सरस्वती देवी महिला पी जी कॉलेज-टिकुलहियां, निचलौल का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला,पुस्तकालय,कम्यूटर लैब व सिलाई/ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कक्ष का अवलोकन कर इससे सम्बंधित विविध प्रकार की जानकारी प्राप्त किया गया।
छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय की छात्राओं से मिलकर संचालित कोर्स,उसकी पात्रता,महत्व अन्य विविध प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार मिश्र ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को युग्मन कार्यक्रम के विषय मे विस्तार से बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल, कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य धन्नू चौहान,महाविद्यालय के उप-प्राचार्य सत्येन्द्र गुप्ता,शिक्षक अरविंद विश्वकर्मा,विनोद गुप्ता,अशोक तिवारी, डिंपल पटेल, प्रदीप द्विवेदी,अहमद रजा,मानवेन्द्र तिवारी,रामकेश चौधरी व तानिया जायसवाल आदि उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।