Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ब्लॉक क्षेत्र के लिए मिशाल बना आंगनबाड़ी केंद्र नीबा होरिल

Spread the love

“सभी संसाधनों से सुसज्जित बच्चों को भी दी जा रही है बेहतर शिक्षा”

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

नाथनगर(संतकबीरनगर)। विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत नीबाहोरिल स्थित खंड द्वितीय आंगनवाड़ी केंद्र पर तैनात सेविका संध्या देवी की मेहनत रंग लाई है। उनका समय के पंक्चुअल के तहत आंगनवाड़ी पहुंचकर बच्चों की सेवा बेहतर शिक्षा क्षेत्र के लिए एक मिसाल बन गया है। आंगनवाड़ी में ग्राम प्रधान व विभाग के अधिकारियों के सहयोग से पूरी तरह से सुसज्जित है । आंगनवाड़ी कार्यकत्री संध्या देवी ने बताया कि वह पिछले 2 वर्ष से आंगनवाड़ी केंद्र नीबा होरिल पर तैनात हैं। वह नियमित समय से आंगनबाड़ी केंद्र पर आकर केंद्र की पूरी तरह से साफ सफाई करना, घरों से बच्चों को रिझा कर आंगनबाड़ी केंद्र तक ले आना , अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूक करना, समय से आंगनबाड़ी में पके हुए शुद्ध भोजन को कराना, उनका प्रतिदिन का कार्य है। 5 साल तक के बच्चे उन्हें काफी पसंद करते हैं। श्रीमती संध्या के इशारे पर मासूम बच्चे कभी कमरे से बाहर नहीं निकलते। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी में कुल 37 बच्चों का नामांकन कराया गया है । प्रतिदिन वह 20 से 25 बच्चों को जो केंद्र पर आते हैं, उनके माता-पिता से संपर्क कर उन्हें अच्छे कपड़े, जूते की व्यवस्था कराती हैं। नन्हे बच्चे कमरे में बैठे हुए काफी खूबसूरत लग रहे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नीबाहोरिल गांव के ही नहीं ब्लॉक के तमाम लोग उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। नीबाहोरिल स्थित आंगनबाड़ी भी काफी सुसज्जित है। जिसे देखने के लिए लोग आते जाते रहते हैं। सीडीपीओ विद्या रानी पाल, ग्राम प्रधान राम ललित ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की गई है। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री संध्या के कड़ी मेहनत के चलते नीबा होरिल का नाम पूरे ब्लॉक क्षेत्र में रोशन हो रहा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon