से संत कबीर नगर/सांथा – जिले के विकास खंड साथा व मेहदावल में संयुक्त विकास आयुक्त (जेडीसी) का जांच इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है । जिसके क्रम में विकास खंड सांथा के ग्राम पंचायत गोइठहा में भी भ्रष्टाचार की शिकायत का जांच जेडीसी बस्ती को मिला था । जिससे शिकायत कर्ता को काफी उम्मीद था कि मंडल स्तरीय अधिकारी जेडीसी साहब द्वारा ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच होगी, लेकिन शिकायतकर्ता के उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया जब जेडीसी बस्ती शिकायतकर्ता को बिना सूचना दिए ही ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर पर जाकर वहां से फोटो खिंचवा कर लौट आएं । शिकायतकर्ता ने बताया कि विकास के नाम पर ग्राम पंचायत में हों रहे भ्रष्टाचार की शिकायत जब खंड विकास अधिकारी सांथा श्वेता वर्मा से किया तो उनके द्वारा डांट कर ब्लॉक से भगा दिया गया क्योंकि ब्लॉक क्षेत्र के एक ठेकेदार के दबाव में खंड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा काम करती है, जो ठेकेदार कहता है मैडम वहीं करती है ! शिकायतकर्ता ने कहा कि जब ब्लॉक स्तर पर कार्यवाही नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत किया । जिसके क्रम जेडीसी बस्ती को जांच मिला था और वे भी न जाने कब गांव में जाकर फोटो खिंचवा कर चले गए। इस संबंध में जब जेडीसी से सवाल किया गया तो उन्होने बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं है। वहीं सूत्रों के मुताबिक विकास खंड सांथा व मेहदावल के ग्राम पंचायतों में जांच के नाम पर ग्राम प्रधानों से जेडीसी के नाम पर जिम्मेदारो द्वारा जमकर वसूली की जा रही है ! जिससे पूरे बस्ती मंडल में जेडीसी बस्ती का खूब किरकिरी हो रहा है।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।