Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महदेवा प्रकरण में डीएम से मिला प्रधान संघ, एसडीएम और सीओ की कमेटी करेगी जांच ।

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्ण बहादुर पाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात किया। ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को महदेवा में हुए विवाद प्रकरण से अवगत कराते हुए पीड़ित ग्राम प्रधान को न्याय दिलाने की मांग किया। डीएम ने समूचे प्रकरण की जांच के लिए एसडीएम धनघटा और सीओ की कमेटी गठित करते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने का आश्वासन दिया।नाथनगर ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्ण बहादुर पाल के नेतृत्व में प्रधानों का जत्था कलेक्ट्रेट पहुंचा। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को दिए ज्ञापन में श्री पाल ने कहा कि ग्राम पंचायत महदेवा में खेल मैदान और आरआरसी सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है। ग्राम समाज की भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा किया हुआ था। उक्त भूमि से डीएम के निर्देश पर किसी तरह कब्जा हटने के बाद अगले दिन जब प्रधान अपने सहयोगियों और मजदूरों के साथ निर्माण कार्य शुरू कराया तो भूमाफियाओं ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में ग्राम पंचायत सदस्य सहित चार लोग भाला लगने से घायल हो गए। श्री पाल ने मांग किया कि भूमाफियाओं की तत्काल गिरफ्तारी होने के साथ ही ग्राम सभा की पूरी जमीन खाली कराई जाए। साथ ही पुलिस सुरक्षा के बीच खेल मैदान और आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया जाय। पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राजमन यादव ने कहा कि शासकीय कार्यों के निस्तारण में दखलदांजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाना बेहद आवश्यक है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने समूचे प्रकरण की जांच के लिए एसडीएम और सीओ की कमेटी गठित करने का निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक से मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई और पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी, अब्दुल समद, शमशाद अहमद गामा, फिरोज अहमद उर्फ चुन्नू, राम विजय कन्नौजिया, मुलायम यादव, श्रीभागवत, शिव जतन यादव, रवि उपाध्याय, बिहारी पाल, भजुराम यादव, भुअर यादव, बब्बल, संजय कुमार, दिलीप कुमार, केडी खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon