खुर्शीद आलम
लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक(पू0), क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्ग दर्शन में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में थाना शारदानगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.10.24 को समय 03.00 बजे बडागांव पुल के पास 04 नफर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर कब्जे से दो अदद तमन्चा व एक अदद 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस, एक अदद 315 बोर तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूश 315 बोर, एक अदद लूटी गयी सफेद रंग स्कूटी सहित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी । दिनांक 21.10.24 को समय लगभग 14.00 बजे सुनील यादव पुत्र रविंद्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी मैनहा घाट थाना शारदा नगर ने सूचना दिया कि तीन अज्ञात लोगो द्वारा शारदा बैराज से 02 किमी0 दूर अहीरनपुरवा के पास मेरी सफेद रंग की बैटरी वाली स्कूटी मुझे मारपीट कर छीन कर भाग गये है तत्क्रम में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 210/2024 धारा 309(6) बीएनएस में पंजीकृत किया गया उक्त घटना का खुलासा/अनवरण हेतु लगातार टीमे बनाकर अथक प्रयास कर आज दिनांक 25.10.2024 को रात्रि चेकिंग के दौरान बडागांव पुल के पास 04 अभियुक्त दीपक वर्मा पुत्र केशवराम वर्मा निवासी ग्राम राजापुर थाना फूलबेहड जनपद खीरी, हर्षित सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी ग्राम राजापुर थाना फूलबेहड जनपद खीरी, अजीत सिंह पुत्र सुधीर सिंह निवासी ग्राम पूजागांव थाना फूलबेहड जनपद खीरी उक्त तीनो अभियुक्तो द्वारा दिनांक 21.10.2024 को मु0अ0सं0 210/2024 धारा 306(9) बीएनएस से सम्बन्धित छीनी गयी सफेद स्कूटी बरामद हुयी व अभियुक्तगणो द्वारा मारपीट मे प्रयुक्त डंडा भी बरामद कराया गया, और पम्मू कुमार पुत्र गंगाराम गौतम निवासी ग्राम टीकापुर पो0 बाकेगंज थाना मैलानी खीरी थाना हाल पता कस्बा फूलबेहड थाना फूलबेहड जनपद खीरी उक्त घटना में पूर्ण रूप से सम्मलित थे अभियुक्तगणो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी मोटर साइकिल काले रंग की स्प्लेंडर भी बरामद हुई है, जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त दीपक वर्मा उपरोक्त से एक अदद 315 बोर तंमचा 02 अदद जिन्दा कारतूस व हर्षित सिंह उपरोक्त से एक अदद 312 बोर तंमचा 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ उक्त सम्बन्ध में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य, उ0नि0 अम्बेश्वर दत्त त्रिपाठी, हे0का0 शाहिद खाँ, हे0का0 प्रमोद कुमार, का0 अरुण कुमार, का0 सुनील यादव, का0 रोहित गौतम, का0 सिद्धार्थ गौतम, का0 चन्द्रभान रावत मौजूद रहे।
More Stories
बज़्म फ़रोगे अदब की जानिब से हुआ तरही मुशायरा…हमसे नहीं तो खैर किसी से वफ़ा करो!
जुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती ढसरापुर में जाकर थाना फरधान प्रभारी ने मनाई दीपावली
“राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस ऑफिस खीरी में पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दिलाई गई शपथ