खुर्शीद आलम
लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान प्रभारी राजेश कुमार ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को मिठाई के डिब्बे और मोमबत्तियां पटाखे बांटकर दिपावली मनाई। उन्होंने ढसरापुर गांव में जाकर यह कार्य किया, गरीब वर्ग के लोगों में थाना प्रभारी को अपने बीच पाकर खुशी की लहर दौड़ गई।
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के कर्तव्यों के कारण वे अक्सर अपने परिवार से दूर रहते हैं। इसीलिए उन्होंने इन गरीब परिवारों को अपना परिवार मानते हुए उनके साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से हमें बहुत खुशी मिलती है।” और परिवार से दूर रहने की कुछ पलों के लिए कमी भी दूर हो जाती है क्योंकि हम यहां पर कार्यरत हैं और यही हमारा परिवार है।
थाना फरधान प्रभारी ने एकता और सहानुभूति का संदेश दिया इस कार्यक्रम में थाना फरधान के स्टाफ ने भी सक्रियता से भागीदारी निभाई। फरधान पुलिस द्वारा गरीबों के बीच मिठाई और खुशियां बांटने की इस पहल की कस्बे में काफी सराहना हो रही है, और यह समाज में एकता और सहानुभूति का संदेश दे रही है।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।