संत कबीर नगर (बेलहर कला) – मंगलवार को बेलहर थानाक्षेत्र के पड़रिया पुल के पास आमी नदी में डूबने से दो लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त दोनों लड़कियां बखिरा थानाक्षेत्र के दुर्गजोत गांव की रहने वाली हैं। लड़कियों की मौत की ख़बर से गांव में कोहराम मच गया।सूचना पाकर बेलहर तथा बखिरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से लाश को नदी से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बखिरा थानाक्षेत्र के दुर्गजोत गांव निवासी साहेना खातून पुत्री मन्नान,सोनी पुत्री मुनाफ तथा आफरीन पुत्री आमी नदी से सटे मलंग शाह बाबा के मजार पर गई हुई थीं।वहां से साहेना खातून(14 वर्ष) तथा सोनी उर्फ इशरत जहां(10 वर्ष) आमी नदी में नहाने चली गई।इसी दौरान पैर फिसलने के कारण दोनों लड़कियां नदी के गहरे पानी में चली गयीं।दोनों लड़कियों को डूबते देख आफरीन ने गांव जाकर सूचना दिया।सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों घटना स्थल पर पहुंच गए।घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों व पुलिस की मदद से नदी में घुसकर दोनों को ढूंढा गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची बेलहर व बखिरा बेलहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।दो लड़कियों की एक साथ मौत से पूरे गांव और क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया।
आमी नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत।
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं